पाकिस्तान के पीएम वह क्रिकेटर नहीं, जिसे दुनिया जानती थी: यूएन में इमरान के भाषण पर गांगुली

नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भड़कीले भाषण की पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने जमकर आलोचना की। उन्होंने गुरुवार को इमरान के भाषण को बकवास करार दिया। गांगुली ने कहा कि इमरान वह क्रिकेटर नहीं हैं, जिसे दुनिया जानती थी।


गांगुली की यह टिप्पणी वीरेंद्र सहवाग के उस बयान पर आई है जिसमें उन्होंने इमरान के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया था। गांगुली ने ट्वीट किया, “वीरू...मैंने इसे देखा और आश्चर्य में हूं...एक ऐसा भाषण जो मैंने कभी नहीं सुना...विश्व को जहां शांति की जरूरत है, खासकर पाकिस्तान को इसकी ज्यादा जरूरत है...जबकि उसका नेता बेहूदी बातें कर रहा है...इमरान खान वह क्रिकेटर नहीं है जिसे दुनिया जानती थी...यूएन में उन्होंने बहुत ही घटिया भाषण दिया।”


सहवाग ने इमरान का वीडियो साझा किया


इससे पहले, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक अमेरिकी एंकर का वीडियो साझा किया जिसमें वह इमरान खान की आलोचना कर रही हैं। सहवाग ने साझा किए इस वीडियो का कैप्शन लिखा, “एंकर ने कहा, आप ब्रोंक्स (अमेरिका का एक शहर) के किसी वेल्डर की तरह बात कर रहे हैं।'' इसके बाद उन्होंने लिखा, ''कुछ दिनों पहले यूएन में दिए निराशाजनक भाषण के बाद, ये आदमी खुद को अपमानित करने के लिए नए-नए तरीके ईजाद करता दिख रहा है।”


चीन की तारीफ की तो एंकर ने की बेइज्जती
सहवाग ने जो वीडियो क्लिप शेयर की वो अमेरिकी न्यूज चैनल MSNBC की है। बीते दिनों इमरान इसी चैनल के एक कार्यक्रम में बतौर मेहमान शामिल हुए थे। क्लिप में इमरान एंकर के पूछे सवाल का जवाब देते हुए अमेरिका के मुकाबले चीन के इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ करते नजर आते हैं और वहां जाकर देखने की बात कहते हैं। इसी दौरान एंकर ने कहा, “आप इस वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तरह कम, वेल्डर की तरह ज्यादा बात कर रहे हैं। जो इंफ्रास्ट्रक्चर की शिकायत कर रहा है और कह रहा है कि अमेरिका बेवजह अफगानिस्तान में पैसा खर्च कर रहा है।” 


हरभजन ने दी थी नसीहत
इमरान की यूएन स्पीच को लेकर ही हरभजन ने भी आड़े हाथों था। अपने ट्वीट में लिखा था, “संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में भारत के खिलाफ संभावित परमाणु युद्ध के संकेत थे। एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी के रूप में इमरान खान ने 'खूनखराबा', 'अंत तक लड़ाई' जैसे शब्दों का चयन किया, जो दोनों देशों के बीच सिर्फ नफरत ही बढ़ाएगा। एक साथी खिलाड़ी के रूप में मैंने उनसे शांति को बढ़ावा देने की उम्मीद की थी।”


इमरान ने यूएन में दिया था नफरत भरा भाषण
इमरान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में कश्मीर का मसला उठाते हुए इसे लेकर परमाणु युद्ध की धमकी दी थी। इमरान ने कहा था, “जिस तरह के हालात कश्मीर में हैं, उन्हें देखकर दुनियाभर के 130 करोड़ मुस्लिम चरमपंथी हो जाएंगे। सोचता हूं कि मैं कश्मीर में हूं। वहां 55 दिनों से कैद हूं। इन हालात में मैं भी बंदूक उठा लेता। आप कश्मीरियों को मजबूर कर रहे हैं। कश्मीर से कर्फ्यू हटते ही खून-खराबा होगा।”